CSIR-IIIM, 12th September 2025
सीएसआईआर–आईआईआईएम जम्मू ने हिंदी सप्ताह (12–22 सितम्बर 2025) का शुभारंभ किया, जो शैक्षणिक, प्रशासनिक और वैज्ञानिक संचार में हिंदी की भूमिका को पुनः पुष्ट करने हेतु एक संस्थागत आयोजन है।
संस्थान में कहानी लेखन, संक्षेप एवं निबंध प्रतियोगिता, नारा लेखन, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता, श्रुति समरन (श्रुतिलेख/पठन) तथा भाषा-जागरूकता सत्र जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो हिंदी के राष्ट्रीय एकता, ज्ञान प्रसार और सांस्कृतिक पहचान में योगदान को रेखांकित करेंगे।
आज हिंदी सप्ताह की गतिविधियों के अंतर्गत कहानी लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
हिंदी: एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज़।
Screen Reader Access
